अंध्रकरूढि
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
वानरवंशीय राजा प्रतिचंद्र का पुत्र। - देखें इतिहास - 10.13
पुराणकोष से
वानरवंशी राजा प्रतिचंद्र का कनिष्ठ पुत्र, किष्किंध का अनुज । इसके पिता ने किष्किंध को राज्यलक्ष्मी और इसे युवराज पद देकर निर्ग्रंथ दीक्षा धारण की थी । आदित्यपुर के राजा विद्या—मंदर की पुत्री श्रीमाल ने अपने स्वयंवर मे रथनूपुर के राजपुत्र विजयसिंह को वरमाला न पहिना कर किष्किंध के गले में माला डाली थी । श्रीमाला के लिए विजयसिंह ने युद्ध किया था किंतु इसने उसे युद्ध में मार डाला था, तथा विजयसिंह के पिता अशनिवेग द्वारा यह भी मार डाला गया था । इसका संक्षिप्त नाम अंधक था । पद्मपुराण 1.56-57, 6.322-359, 425-465