जयचंद
From जैनकोष
जयपुर के पास फागी ग्राम में जन्मे। पं.टोडरमल का प्रवचन सुनने जयपुर आये। अपने पुत्र नंदलाल से एक विदेशी विद्वान को परास्त कराया। ढुंढारी भाषा में अनेक ग्रंथों पर वचनिकायें लिखीं यथा―सर्वार्थ सिद्धि (वि.1861), प्रमेयरत्नमाला (वि.1863), कार्तिकेयानुप्रेक्षा (वि.1863), द्रव्य संग्रह (वि.1863), समयसार (वि.1864), अष्टपाहुड़ (वि.1867), ज्ञानार्णव (वि.1869), भक्तामर कथा (वि.1870), चंद्र प्रभचरित के द्वि.सर्ग का न्याय भाग ‘मतसमुच्चय’ ( वि.1874), आप्त मीमांसा (वि.1886), धन्य कुमार चरित, सामायिक पाठ। इनके अतिरिक्त हिंदी भाषा में अपनी स्वतंत्र रचनायें भी की। यथा–पदसंग्रह, अध्यात्म रहस्यपूर्ण चिट्ठी (वि.1870) समय– वि.1820-1886 (ई.1763-1829)। (हि. जैन साहित्य इतिहास इ./पृ.189/कामताप्रसाद); ( रत्नकरंड श्रावकाचार/ प्र.पृ.16/पं.परमानंद); (न.दी./प्र.7/रामप्रसाद जैन बंबई)। (ती./4/290)