केरल
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- कृष्णा और तुंगभद्रा के दक्षिण में विद्यमान भूभाग, जो आजकल मद्रास के अंतर्गत है। पांड्र्य केरल और सतीपुत्र नाम से प्रसिद्ध है।
- मध्य आर्यखंड का एक देश—देखें मनुष्य - 4.4।।
पुराणकोष से
मध्य आर्घखंड (दक्षिण भारत) का एक देश । यहाँ के निवासी मधुर, सरल और कलागोष्ठी में प्रवीण होते हैं । स्त्रियाँ सुंदर होती है । लवणांकुश ने यहाँ के राजा को पराजित किया था । महापुराण 16. 154,29.79,94, 30.30-34, पद्मपुराण 101.81-86