चंपा
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- विजयार्ध की उत्तरश्रेणी का एक नगर–देखें विद्याधर ।
- वर्तमान भागलपुर ( महापुराण/ प्रस्तावना 49/पं.पन्नालाल)।
पुराणकोष से
(1) विजयार्ध की उत्तरश्रेणी की साठ नगरियों में एक नगरी ।
(2) यह महावीर की विहारभूमि थी । तीर्थंकर वासुपूज्य यहीं जन्मे थे । यही राजा कर्ण ने शासन किया था । महापुराण 58.17-20, 75, 82, पद्मपुराण 20.48, हरिवंशपुराण 1.81, 54-56, 22.3, 45-105, पांडवपुराण 7. 268-277, 11. 25, वीरवर्द्धमान चरित्र 19.218-234