भोगपुर
From जैनकोष
(1) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी के गौरी देश का एक नगर । विद्याधर वायुरथ यहाँ का स्वामी था । महापुराण 46.147
(2) भरतक्षेत्र के हरिवर्ष देश का नगर । सुमुख का जीव यहाँ के राजा प्रभंजन का सिंहकेतु नामक पुत्र हुआ था । इसका अपर नाम भोगिपुर था । महापुराण 70.74-75, पांडवपुराण 7.118-119
(3) भरतक्षेत्र का एक नगर । चक्रवर्ती हरिषेण की यह जन्मभूमि है । महापुराण 67.63