पद्मलता
From जैनकोष
(1) पुष्करवरद्बीप के सरित् देश में स्थित वीतशोकपुर के राजा चंद्रध्वज और कनकमालिनी की पुत्री । इसने गणिनी अमितसेना के पास संयम धारण किया, और मरकर स्वर्ग में देव हुई । महापुराण 62.365
(2) पलाश द्वीप में स्थित पलाशनगर के राजा महाबल और उसकी रानी कांचनलता की पुत्री । इसका राजश्रेष्ठी नागदत्त से विवाह हुआ । अनेक उपवास करती हुई मरण करके, यह स्वर्ग गयी और वहाँ से च्युत होकर चंदना हुई । महापुराण 75. 79-98, 118, 133-134, 153-154, 170