अनुत्तरोपपादक
From जैनकोष
धवला पुस्तक 1/1,1,2/104/1
अनुत्तरेष्वोपपादिकाः अनुत्तरौपपादिकाः।
= जो अनुत्तरों में उपपाद जन्म से पैदा होते हैं, उन्हें अनुत्तरोपपादिक कहते हैं।
1. भगवान् वीर के तीर्थ में दश अनुत्तरोपपादकों का निर्देश
धवला पुस्तक 1,1,2/140/2
ऋषिदास-धन्य-सुनक्षत्र-कार्त्तिकेयानंद-नंदन-शालिभद्राभय वारिषेण-चिलातपुत्रा इत्येते दश वर्द्धमानतीर्थकरतीर्थे।
= ऋषिदास, धन्य, सुनक्षत्र, कार्त्तिकेय, आनंद, नंदन, शालिभद्र, अभय, वारिषेण और चिलातपुत्र ये दश अनुत्तरौपपादिक वर्धमान तीर्थंकर के तीर्थ में हुए हैं।