श्रीशैल
From जैनकोष
(1) हनुमान का अपर नाम । यह नाम हनुमान के शैल पर्वत में जन्म लेने तथा विमान से गिरकर शिला को खंड-खंड करने से अंजना और अंजना के मामा द्वारा रखा गया था । पद्मपुराण 17.402-403
(2) एक पर्वत । यहाँ श्रीशैल नामधारी हनुमान आकर ठहरे थे । अत: यह पर्वत तब से इस नाम से विख्यात हुआ । पद्मपुराण 19.106