यशोभद्र
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- श्रुतकेवली भद्रबाहु द्वि. गुरु 9 अंगधारी अथवा आचारगंधारी। समय−वि. नि. 474-492 (ई. पू. 53-35)। (देखें इतिहास - 4.4)।
- जिनसेन (ई. 1818-1878) के आदि पुराण में प्रखर तार्किक के रूप में स्मृत और आ. पूज्यपाद (वि. श. 5-6) के जैनेंद्र व्याकरण में नामोल्लेख। अतः समय−वि. श. 6 (ई. श. 5 उत्तरार्ध)। (ती./2/451)।
पुराणकोष से
महावीर के निर्कणोपरांत हुए आचारांग के ज्ञाता चार मुनियों में दूसरे मुनि । इनके पूर्व सुभद्र और बाद में क्रमश: यशोबाहु जयबाहु और लोहाचार्य हुए थे । इनका अपर नाम जयभद्र था । महापुराण 2. 149, 76.525, हरिवंशपुराण 1. 65, 66.24, वीरवर्द्धमान चरित्र 1.41-50 देखें यशोबाहु