शांतनु
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
यादव वंश की वंशावली के अनुसार कृष्ण के भाई बलदेव का 14वाँ पुत्र। - देखें इतिहास - 10.10।
पुराणकोष से
एक कौरव राजा। इसकी रानी का नाम सबकी तथा पुत्र का नाम पराशर था। इसने योजनगंधा से भी विवाह किया था तथा इसके चित्र और विचित्र नाम के दोनों पुत्र योजनगंधा से ही हुए थे। इसका दूसरा नाम शंतनु था। हरिवंशपुराण 45.30-31, पांडवपुराण 2.42-43, 7.75-76, देखें शांतनु