अक्षिप्र
From जैनकोष
धवला 6/1,9-1,14/20/3 आसुग्गहणं खिप्पावग्गहो, सणिग्गहणमखिप्पावग्गहो। = शीघ्रतापूर्वक वस्तु को ग्रहण करना क्षिप्र अवग्रह है और शनै: शनै: ग्रहण करना अक्षिप्र अवग्रह है। ( धवला 9/4,1,45/152/4 ); ( धवला 13/5,5,35/237/9 )।
गोम्मटसार जीवकांड / जीवतत्त्व प्रदीपिका/311/667/14 क्षिप्र: शीघ्रपतंजलधाराप्रवाहादि:। ... अक्षिप्र: मंदं गच्छन्नश्वादि:। = शीघ्रता से पड़ती जलधारा आदि का ग्रहण क्षिप्र है और मंदगति से चलते हुए घोड़े आदि का अक्षिप्र अवग्रह है।
मतिज्ञान के अन्य भेदों को जानने के लिये देखें मतिज्ञान।