शंबर
From जैनकोष
(1) सुप्रकारनगर का एक विद्याधर राजा । श्रीमती इसकी रानी तथा लक्ष्मणा पुत्री थी । कृष्ण इसके दामाद थे । महापुराण 71. 409-414
(2) तीर्थंकर पार्श्वनाथ के पूर्वभव का भाई एक ज्योतिष देव । इसने पार्श्वनाथ पर अनेक उपसर्ग किये थे । पार्श्वनाथ को केवलज्ञान हो जाने पर उनसे क्षमा-याचना कर यह सम्यक्त्वी हो गया था । महापुराण 73. 117-118, 136-138, 145-146, 168
(3) राम का पक्षधर एक योद्धा । पद्मपुराण 66. 25