सार
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
नियमसार/3
विवरीयपरिहरत्थं भणिदं खलु सारमिदि वयणं। = (नियम शब्द का अर्थ नियम से करने योग्य रत्नत्रय है) तहाँ विपरीत का परिहार करने के लिए 'सार' ऐसा वचन कहा है।
समयसार / तात्पर्यवृत्ति/1/5/15
सार: शुद्धावस्था। = सार अर्थात् शुद्ध अवस्था।
पुराणकोष से
(1) राम का पक्षधर अश्वरथी एक योद्धा । पद्मपुराण - 58.14
(2) समवसरण के तीसरे कोट में पश्चिमी द्वार का तीसरा नाम । हरिवंशपुराण 57.59