कालक
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
एक ग्रह– तिलोयपण्णत्ति/7/15-22 चंद्रमा के 88 ग्रहों में से एक ग्रह का नाम कालक ग्रह है।
देखें ग्रह ।
पुराणकोष से
(1) एक वन । महापुराण 59.196
(2) एक भील । इसने चंदना को भीलराज सिंह के पास पहुँचाया था इसके उपलब्ध में चंदना ने उसे अपने बहुमूल्य आभूषण तथा धर्मोपदेश दिये थे । महापुराण 75.46-47
(3) उल्कामुखी नगरी का निबासी पापी भीलराज । महापुराण 70.156