धनदेव
From जैनकोष
(म.पु./सर्ग/श्लोक) जम्बूद्वीप के पूर्व विदेह में स्थित पुष्कलावती देश की पुण्डरीकिणी नगरी के निवासी कुबेरदत्त नामक वणिक् का पुत्र था (११/१४। चक्रवर्ती वज्रनाभि की निधियों में गृहपति नाम का तेजस्वी रत्न हुआ।११/५७। चक्रवर्ती के साथ-साथ इन्होंने भी दीक्षा धारण कर ली।११/६१-६२।