पुष्कर
From जैनकोष
- मध्य लोक का द्वितीय द्वीप - देखें - लोक / ४ / ४ ।
- मध्य लोक का तृतीय सागर - देखें - लोक / ५ / १ ।
- पुष्कर द्वीप के नाम की सार्थकता
स.सि./३/३४/४ यत्र जम्बूवृक्षस्तत्र पुष्करं सपरिवारम्। तत एव तस्य द्वीपस्य नाम रूढे पुष्करद्वीप इति। ...मानुषोत्तरशैलेन विभक्तार्धत्वात्पुष्करार्धसंज्ञा। = जहाँ पर जम्बू द्वीप में जम्बू वृक्ष है पुष्कर द्वीप में अपने वहाँ परिवार के साथ पुष्कर वृक्ष है। और इसीलिए इस द्वीप का नाम पुष्करद्वीप रूढ हुआ है। ...इस द्वीप के (मध्य भाग में मानुषोत्तर पर्वत है उस, मानुषोत्तर पर्वत के कारण (इसके) दो विभाग हो गये हैं। अतः आधे द्वीप को पुष्करार्ध यह संज्ञा प्राप्त हुई।
- पुष्कर द्वीप का नक्शा- देखें - लोक / ४ / २ ।