विश्वनंदी
From जैनकोष
प्रथम नारायण त्रिपृष्ठ पूर्वभव का जीव । यह जम्बूद्वीप में भरतक्षेत्र के मगध देश में स्थित राजगृह-नगर के राजा विश्वभूति और रानी जैनी का पुत्र था । इसके चचेरे भाई विशाखनन्दी ने छलपूर्वक इसका नन्दन उद्यान ले लिया था । अत: इसने विशाखनन्द से युद्ध किया । युद्ध से विशाखनन्दी के भाग जाने पर इसे वैराग्य उत्पन्न हो गया । यह विशाखभूति के साथ सम्भूत गुरु के समीप दीक्षित होकर विहार करते हुए मथुरा आया । वहाँ किसी गाय के मारने से गिर गया । इस पर चचेरे भाई विशाखनन्दी ने उपहास किया । यह निदानपूर्वक मरकर महाशुक्र स्वर्ग में देव हुआ और वहाँ से चयकर प्रथम नारायण त्रिपृष्ठ हुआ । यही आगे तीर्थङ्कर महावीर हुआ । महापुराण 57.70-85, 76.538, पद्मपुराण 20. 206-209, वीरवर्द्धमान चरित्र 3. 61-63, देखें महावीर