शंतनु
From जैनकोष
(1) बलदेव का चौदहवाँ पुत्र । हरिवंशपुराण 48.67, 50. 125
(2) कुरुवंशी एक राजा यह राजा शान्तिषेण का पुत्र था । योजनगन्धा इसकी रानी और धृतव्यास पुत्र था । पाण्डवपुराण में योजनगन्धा पाराशर ऋषि की पत्नी तथा व्यास की जननी भी कही गयी है । हरिवंशपुराण 45.30-31, पांडवपुराण 2.30-41