बल्लाक देव
From जैनकोष
कर्नाटक देशस्थ होय्सलका राजा था । इसके समय में कर्नाटक देश में जैन धर्म का प्रभाव खूब बढ़ा । विष्णुवर्धन के उत्तराधिकारी नारसिंह और उसके उत्तराधिकारी बल्लाक देव हुए । विष्णुवर्धन द्वारा किया गया जैनियों पर अत्याचार इसने दूर किया । यद्यपि ध.3/प्र.4 के अनुसार इनका समय ई. 1100 बताया गया है, परन्तु उपरोक्त कथन के अनुसार इनका समय - ई. 1163-1190 आना चाहिए । (ष.खं. 3/प्र.4/H.L. Jain) ।