ऐरा
From जैनकोष
(1) गान्धार देश में गान्धार नगर के राजा अजितंजय और उसकी रानी अजिता से उत्पन्न राज-पुत्री । इसका विवाह हस्तिनापुर के राजकुमार विश्वसेन से हुआ था । अपरनाम ऐरावती । महापुराण 63. 382-406, पद्मपुराण 5.103, 20, 52
(2) भोगपुर के राजा पद्मनाथ की रानी, चक्रवर्ती हरिषेण की जननी । महापुराण 67.63-64