कल्याणमाला
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == –( पद्मपुराण/34/ श्लो.नं0) बाल्यखिल्य की पुत्री थी। अपने पिता की अनुपस्थिति में पुरूषवेश में राज्यकार्य करती थी।40-48। राम लक्ष्मण द्वारा अपने पिता को म्लेच्छों की बन्दी से मुक्त हुआ जान (79-97) उसने लक्ष्मण को वर लिया (80-110)।
पुराणकोष से
राजा बालिखिल्य की पुत्री । अपने पिता की अनुपस्थिति में यह पुरुष के वेश में राज्य का संचालन करती थी । राम, लक्ष्मण और सीता से इसकी भेंट होने पर इसने अपना यह गुप्त रहस्य प्रकट कर दिया था कि जब वह गर्भ में थी उस समय उसके पिता का म्लेच्छ राजा के साथ युद्ध हुआ था और पराजित होने पर सिंहोदर ने बालिखिल्य से कहा था कि यदि उसकी रानी के गर्भ से पुत्र हो तो वह राज्य करे । दुर्भाग्य से यह पुत्री हुई किन्तु मंत्री ने सिंहोदर को पुत्र हुआ बताकर उसे राज्य दिला दिया । उसके पिता बन्दी थे । यह रहस्य जानकर राम ने उसके पिता को मुक्त कराया था । इसने लक्ष्मण को अपने पति के रूप में स्वीकार किया था । यह लक्ष्मण की आठ महादेवियों मे चौथी महादेवी थी । इसके मंगल नाम का पुत्र हुआ था । पद्मपुराण 34.1-91, 80.110-113, 94.20-23, 32