कुमुदा
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == सुमेरु पर्वत के नंदनादि वनों में स्थित एक वापी–देखें लोक - 5.6।
पुराणकोष से
पूर्व विदेह क्षेत्र में सीतोदा नदी और निषध पर्वत के मध्य स्थित दक्षिणोत्तर लंबे आठ देशों में सातवाँ देश । अशोका नगरी इसकी राजधानी थी । महापुराण 63. 208-216, हरिवंशपुराण 5.249-250, 261-262
(2) सुमेरु पर्वत की उत्तर-पूर्व (ऐशान) दिशावर्ती चार वापियों में एक वापी । हरिवंशपुराण 5.345-346
(3) नंदीश्वर द्वीप के पश्चिम दिशा में स्थित अंजनगिरि की चारों दिशाओं में स्थित चार वापियों में तीसरी वापी, धरण देव की क्रीड़ाभूमि । हरिवंशपुराण 5.662-663
(4) समवसरण के चंपकवन की छ: वापियों में प्रथम वापी । हरिवंशपुराण 57.34