धनवती
From जैनकोष
(1) हस्तिनापुर के निवासी वैश्य सागरदत्त की पत्नी तथा उग्रसेन की जननी । महापुराण 8.223
(2) पुण्डराकिणी-नगरी के राजश्रेष्ठी कुबेरमित्र की पत्नी, कुबेरकान्त की जननी और समुद्रदत्त की बहिन । महापुराण 46.19,21, 31, 41
(3) एक व्यन्तरी । यह पूर्व जन्म में पुण्डरीकिणीनगरी के राजा सुरदेव की रानी वारिणी का विमला नाम की दासी थी । महापुराण 46. 351-355