मदनकांता
From जैनकोष
धातकीखण्ड द्वीप के विदेहक्षेत्र में स्थित गन्धिल देश के पाटनी ग्राम का वासी वैश्य नागदत्त और उसकी स्त्री सुमति की बड़ी पुत्री । इसकी श्रीकान्ता छोटी बहिन और नन्द, नन्दमित्र, नन्दिषेण, वरसेन तथा जयसेन ये पाँच भाई थे । पूर्वजन्म में वज्रदन्त की पुत्री श्रीमती इसकी बहिन थी । महापुराण 6.58-60, 120-130