उपसमुद्र
From जैनकोष
महापुराण सर्ग संख्या २८/४६ बहिः ससुद्रमुद्रिक्तं द्वैप्यं निम्नोपगं जलम्। समुदस्येव निष्यंदम् अब्धेराराद् व्यलोकयत् ।४६।
= उन्होंने (भारत चक्रवर्तीकी सेनाने) समुद्रके समीप ही समुद्रसे बाहर उछल-उछल कर गहरे स्थान में इकट्ठे हुए द्वीप सम्बन्धी उस जलको देखा जो कि समुद्रके निष्यंदके समान मालूम होता था। अर्थात् समुद्रका जो जल उछल-उछल कर समुद्र के समीप ही किसी गहरे स्थानमें इकट्ठा हो जाता है वही उपसमुद्र कहलाता है।