विनीता
From जैनकोष
जम्बूद्वीपस्थ भरतक्षेत्र के आर्यखण्ड में कौशल देश की नगरी अयोध्या । प्रजा के विनयगुण के कारण यह इस नाम से विख्यात थी । इसका अपर नाम साकेत था । तीर्थङ्कर वृषभदेव, अनन्तनाथ, चक्रवर्ती भरतेश और सगर, आठवें बलभद्र और नारायण की यह जन्मभूमि है । यह नगरी नौ योजन चौड़ी तथा बारह योजन लम्बी है । महापुराण 12.76-78, 34.1 पद्मपुराण 20. 36-37, 50, 128-129, 218-222, हरिवंशपुराण 9.42, 11.56, पांडवपुराण 2.246, वीरवर्द्धमान चरित्र 2.59