वीतशोकपुर
From जैनकोष
(1) जम्बूद्वीप के पश्चिम विदेहक्षेत्र में गन्धमालिनी देश का एक नगर । वैजयन्त यहाँ का राजा था । इसका अपर नाम वीतशोका था । महापुराण 59.109-110, हरिवंशपुराण 27.5
(2) जम्बूद्वीप के पूर्वविदेहक्षेत्र में पुष्कलावती देश का एक नगर । जाम्बवती सातवें पूर्वभव में यहाँ के वैश्य दमक की पुत्री देविला थी । वीतशोका इसका अपर नाम था । महापुराण 71.360-361, 76.130, हरिवंशपुराण 60. 43, 68-69