सकल परमात्मा
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == देखें परमात्मा - 1।
पुराणकोष से
घातिया कर्मों से मुक्त परमौदारिक दिव्य देह में स्थित अर्हंत । ये अनंतज्ञान आदि नौ केवललब्धियों के धारक होते हैं । धर्मोपदेश से भव्य जीवों का उद्धार करते हैं और समस्त अतिशयों से युक्त होते हैं । वीरवर्द्धमान चरित्र 16.84-88