सिंहोदर
From जैनकोष
उज्जयिनी का राजा । दशांगपुर का राजा वज्रकर्ण जिनेन्द्र और निर्ग्रन्थ मुनि को ही नमस्कार करने की प्रतिज्ञा लेने के कारण इसे नमन नहीं करना चाहता था । अत: उसने तीर्थंकर मुनिसुव्रत की चित्र जड़ित अंगूठी अपने अंगूठे में पहिन रखी थी । इसे नमस्कार करते समय वह अंगूठी सामने रखता और तीर्थंकर मुनिसुव्रत को नमन करके अपने नियम की रक्षा कर लेता था । किसी वैरी ने इसका यह रहस्य इसे बना दिया । इससे यह वज्रकर्ण से कुपित हो गया । इसने वज्रकर्ण पर आक्रमण किया । वज्रकर्ण ने अपनी प्रतिज्ञा के निर्वाह हेतु इसे सब कुछ देने के लिए कहा किन्तु इसने क्रोधान्ध होकर नगर में आग लगा दी । अन्त में यह युद्ध में लक्ष्मण द्वारा बाध लिया गया था लक्ष्मण ने इसकी और वज्रकर्ण से अन्त में मित्रता करा दी थी तथा वज्रकर्ण के कहने पर इसे मुक्त भी कर दिया था । इसने भी उज्जयिनी का आधा भाग तथा बार किया गया वह देश वज्रकर्ण को दे दिया था । राम ने इसे अपना सामन्त बनाया था । पद्मपुराण 33. 74-75, 117-118, 131-134, 174-177, 262-263, 303-308, 120.146-147