त्रिपुर
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == भरतक्षेत्र विंध्याचल का एक देश–देखें मनुष्य - 4।
पुराणकोष से
(1) विंध्याचल के ऊपर स्थित एक पहाड़ी देश । यहाँ भरतेश का एक भाई राज्य करता था । यह उनकी अधीनता स्वीकार न करके दीक्षित हो गया था । हरिवंशपुराण 11. 73
(2) विजयार्ध का एक नगर । यहाँ विद्याधर ललितांग का राज्य था । महापुराण 62. 67, 63. 14, पद्मपुराण 2.36,55-29
(3) दशानन का पक्षधर एक विद्याधर । यह रावण के साथ पाताल लंका गया था । पद्मपुराण 10.28, 37