वसुपाल
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == मगध का एक प्रसिद्ध जैन राजा जिसने आबू पर्वत पर ऐतिहासिक व आश्चर्यकारी जिनमंदिरों का निर्माण कराया। समय ई.1197।
पुराणकोष से
पुष्कलावती देश की पुंडरीकिणी नगरी का राजा । गुणपाल इसके पिता और कुबेरश्री माता थी । इसके पिता ने इसे राज्य सौंपकर तथा श्रीपाल को युवराज बनाकर तप धारण कर लिया था । महापुराण 46.289, 298, 340-341, 475 देखें गुणपाल