शकुनि
From जैनकोष
(1) दुर्योधन का मामा । इसने राज्य के विभाजन, लाक्षागृह निर्माण और द्यूतक्रीड़ा आदि पांडव-विरोधी कार्यों में दुर्योधन को मंत्रणा दी थी और अनेक प्रकार से सहायता की थी । इसका चारुदत्त भाई था । वह कृष्ण का परम हितैषी था । हरिवंशपुराण 45.40-41, 46.3-5, 50.72
(2) मेरुकदत्त सेठ के चार मंत्रियों में दूसरा मंत्री । किसी अंगहीन पुरुष को देखकर सेठ ने इससे उसकी अंगहीनता का कारण पूछा था और इसने भी जन्म के समय बुरे शकुन होना उसकी अंग-हीनता का कारण बताया था । महापुराण 46.112-115