शिखंडी
From जैनकोष
== सिद्धांतकोष से == द्रुपद राजा का पुत्र था। इसके बाणों से ताडित होकर भीष्म पितामह ने संन्यास धारण कर लिया। ( पांडवपुराण/19/243 )।
पुराणकोष से
यादवों का पक्षधर एक अर्धरथ राजा । यह द्रुपद राजा का पुत्र था । इसने कौरव-पांडव युद्ध में नौवें दिन भीष्मपितामह को पराजित किया था । हरिवंशपुराण 50.84, पांडवपुराण 19.202-203, 242-249