आदित्य
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
1. लौकांतिक देवोंका एक भेद - देखें लौकांतिक_देव ; 2. अनुदिक स्वर्गका पटल व इंद्रक विमान - देखें स्वर्ग - 5.3।
पुराणकोष से
(1) लौकांतिक देवों का एक भेद । ये ब्रह्मलोक के निवासी, पूर्वभवों के ज्ञाता, शुभ लेश्या एवं शुभ भावना वाले सौम्य, महाऋद्धिधारी, लोक के अंत में निवास करने के कारण ‘लौकांतिक’ इस नाम से विख्यात, तीर्थंकरों के प्रबोधनार्थ स्वर्ग से भूमि पर आने वाले देव है । महापुराण 17.47-50, हरिवंशपुराण 2.49, 9.63-64, वीरवर्द्धमान चरित्र 12.2-8
(2) नौ अनुदिश विमानों में एक इंद्रक विमान । हरिवंशपुराण 6.54,64
(3) चंपापुर का राजा । कालिंदों में प्रवाहित पांडु के पुत्र कर्ण को इसी ने प्राप्त किया था । महापुराण 70.109-114
(4) इस नाम के एक मुनि । इन्होंने चंद्राभनगर के राजा धनपति को भविष्यवाणी की थी कि इसकी पुत्री पद्मोत्तमा को एक सर्प काटेगा और जीवंधरकुमार उसका विष उतारेगा । महापुराण 75. 390-398