कर्कोटक
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
कंटक द्वीप में स्थित एक पर्वत – देखें मनुष्य - 4.5।
पुराणकोष से
(1) जरासंध का पुत्र । हरिवंशपुराण 52.36
(2) राजा वरण का तृतीय पुत्र । वासुकि और धनजय इसके अग्रज तथा शतमुख और विश्वरूप अनुज थे । हरिवंशपुराण 48.50
(3) कुंभ कंटक द्वीप का पर्वत । यहाँ चारुदत्त आया था । हरिवंशपुराण 21.123
(4) धरण का पुत्र । हरिवंशपुराण 48.50
(5) कुंभकंटक द्वीप का एक पर्वत । हरिवंशपुराण 21.123
(6) जरासंध का पुत्र । हरिवंशपुराण 52.36