क्षेमंधर
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- वर्तमान कालीन चतुर्थ कुलकर। विशेष परिचय–देखें शलाकापुरुष - 9।
- कृति–बृहत्कथामंजरी; समय–ई. 1000 (जीवंधर चंपू/प्र.18)।
पुराणकोष से
चौथे मनु । इनकी आयु तुटिकाब्द प्रमाण थी । शारीरिक अवगाहना सात सौ पचहत्तर धनुष थी । दुष्ट जीवों से रक्षा करने के उपायों का उपदेश देकर प्रजा का कल्याण करने से ये इस नाम से प्रसिद्ध हुए । महापुराण 3. 103-107, पद्मपुराण 3.78, हरिवंशपुराण 7.152-153, पांडवपुराण 2. 103-106