नृपदत्त
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
पुराणकोष से
राजा वसुदेव तथा देवकी का ज्येष्ठ पुत्र । देवपाल, अनीकदत्त, अनीकपाल, शत्रुघ्न और जितशत्रु इसके छोटे भाई थे। इसका पालन सुभद्रिल नगर के सेठ सुदृष्टि की स्त्री अलका के द्वारा हुआ था। इनमें प्रत्येक की बत्तीस-बत्तीस स्त्रियाँ थी, ये तीर्थंकर नेमि के समवसरण में गये थे तथा वहाँ धर्मोपदेश सुनकर संसार से विरक्त हुए और इन्होंने निर्ग्रंथ दीक्षा धारण कर ली थी। धीर तप करके इन्होंने अनेक ऋद्धियां प्राप्त की थी। अंत में गिरनार पर्वत पर तपस्या करके ये सभी मोक्ष गये। हरिवंशपुराण 33. 170-171, 35. 3-5, 59.115-124, 65.16-17 तीसरे पूर्वभव में यह मथुरा के भानु सेठ का भानुकीर्ति दूसरा पुत्र था। दूसरे पूर्वभव में यह विजयार्धपर्वत की दक्षिणश्रेणी के नित्यालोक नगर के राजा चित्रचूल का गरुड़कांत पुत्र और प्रथम पूर्वभव में हस्तिनापुर में राजा गंगदेव और रानी नंदयशा का गंग पुत्र हुआ। हरिवंशपुराण 33.97-98, 132-133, 142-143