कमल
From जैनकोष
- लोक की रचना में प्रत्येक बावड़ी में अनेकों कमलाकार द्वीप स्थित हैं; जिन्हें कमल कहा गया है। इन पर देवियाँ व उनके परिवार के देव निवास करते हैं। इनका अवस्थान व विस्तार आदि– देखें - लोक / ३ / ९ ये कमल वनस्पतिकाय के नहीं बल्कि पृथिवीकाय के हैं–देखें - वृक्ष।
- काल का एक प्रमाण– देखें - गणित / I / १ / ४ ।