अष्ट प्रवचन माता
From जैनकोष
भगवती आराधना/1205 एदाओ अट्ठपवयणमादाओ णाणदंसणचरित्तं । रक्खंति सदा सुणिओ मादा पुत्तं व पयदाओ ।1205। = ये अष्ट प्रवचनमाता मुनि के ज्ञान, दर्शन और चारित्र की सदा ऐसे रक्षा करती हैं जैसे कि पुत्र का हित करने में सावधान माता अपायों से उसको बचाती है ।1205। (मू.आ./336) ( भगवती आराधना / विजयोदया टीका/1185/1171/5 ) ।
प्रवचन सम्बन्धित विशेष जानकारी हेतु देखें प्रवचन ।