कीचक
From जैनकोष
पा.पु./१७/श्लोक—चुलिका नगर के राजा चुलिक का पुत्र द्रौपदी पर मोहित हो गया था (२४५) तब भीम (पाण्डव) ने द्रौपदी का रूप धर इसको मारा था (२७८−२९५)। अथवा (हरिवंशपुराण में) भीम द्वारा पीटा जाने पर विरक्त हो दीक्षा धारण कर ली। अन्त में एक देव द्वारा परीक्षा लेने पर चित्त की स्थिरता से मोक्ष प्राप्त किया। (ह.पु./४६/३४)