गजदंत
From जैनकोष
- विदेह क्षेत्रस्थ सुमेरु पर्वत की चारों विदिशाओं में सौमनस, विद्युत्प्रभ, गन्धमादन, माल्यवान नामक चार गजदन्ताकार पर्वत हैं। दो पर्वत सुमेरु से निकलकर निषध पर्वत तक लम्बायमान स्थित हैं। और दो पर्वत सुमेरु से निकलकर नील पर्वत पर्यन्त लम्बायमान स्थित हैं। विशेष– देखें - लोक / ३ / ११ ।
- गजदन्त का नकशा– देखें - लोक / ८ ।