शिक्षाव्रत
From जैनकोष
मुनिधर्म के अभ्यास में हेतु रूप गृहस्थों के चार व्रत— (1) तीनों समयों में सामायिक करना (2) प्रौषधोपवास करना (3) अतिथि पूजन करना और (4) आयु के अंत में सल्लेखना धारण करना। महापुराण में इन्हें क्रमश: समता, प्रौषधविधि, अतिथिसंग्रह तथा मरण समय में लिया जाने वाला संन्यास नाम दिये गये हैं। महापुराण 10.166, हरिवंशपुराण 2.134, 18.45-47