कीर्तिधवल
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
पद्मपुराण सर्ग/श्लोक
—राक्षस वंशीय घनप्रभ राजा का पुत्र था(5/403−404) इसने श्रीकंठ को वानर द्वीप दिया था, जिसकी पुत्र परंपरा से वानर वंश की उत्पत्ति हुई (6/84)।–देखें इतिहास#9.13।
पुराणकोष से
राक्षसवंशी राजा धनप्रभ और उसकी रानी पद्मा का पुत्र और लंका का राजा । इसने विजयार्ध पर्वत की दक्षिणश्रेणी के मेघपुर नगर के विद्याधरों के राजा अतींद्र की पुत्री महामनोहरदेवी से विवाह किया था । श्रीकंठ इसका साला था । सुरक्षा की दृष्टि से इसने श्रीकंठ को वानरद्वीप दिया था । पद्मपुराण 5.403-404, 6.2-10, 70-71, 84