हरिकांता
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
हरि क्षेत्र की एक प्रसिद्ध नदी-देखें लोक - 3.10।
पुराणकोष से
(1) महापद्म ह्रद से निकली हरिक्षेत्र की एक प्रसिद्ध नदी यह चौदह महानदियों में छठी नदी है । महापुराण 63. 195, हरिवंशपुराण 5. 123, 133
(2) किष्कप्रमाद नगरी के राजा ऋक्षरज की रानी । यह नल और नील की जननी थी । पद्मपुराण 9.13
(3) इस नाम की एक आर्यिका । वेदवती ने इन्हीं से दीक्षा ली थी । पद्मपुराण 106.146, 152