इंद्रवर्मा
From जैनकोष
(1) रावण का योद्धा । इसने राम के योद्धा कुमुद के साथ मायामय युद्ध किया था । महापुराण 68.621-622
(2) पोदनपुर के राजा चंद्रदत्त और उसकी रानी देविला का पुत्र । पांडवों ने इसे कलाओं में निपुण किया था । अपने प्रतिद्वंदी स्थूण-गंध का पांडवों द्वारा विनाश करवाकर इसने पुन: राज्य प्राप्त किया था । महापुराण 72. 203-205