चक्रपुर
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
भरतक्षेत्र का एक नगर–देखें मनुष्य - 4।
पुराणकोष से
(1) जंबूद्वीप के भरतक्षेत्र का एक नगर । यहाँ का राजा अपराजित था । यह तीर्थंकर अरनाथ की प्रथम पारणास्थली थी । महापुराण 59. 239, 65.35, हरिवंशपुराण 27.89, पांडवपुराण 7.28
(2) विद्याधरों की निवासभूमि । पद्मपुराण - 55.86