मोक्ष पाहुड
From जैनकोष
आचार्य कुंदकुंद (ई. 127-179) कृत मोक्ष प्राप्ति के क्रम का प्ररूपक, 106 गाथा बद्ध एक ग्रंथ। इस पर आचार्य श्रुतसागर (ई. 1481-1499) कृत संस्कृत टीका और पं. जयचंद छाबड़ा (ई. 1867) कृत भाषा वचनिका उपलब्ध है। (तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य परंपरा/2/114)।