श्यामा
From जैनकोष
(1) विजयार्ध पर्वत के कुंजरावर्त नगर के राजा विद्याधर अशनिवेग की पुत्री । यह वसुदेव से विवाही गयी थी । इसकी माँ सुप्रभा थी । अंगारक के द्वारा वसुदेव का हरण किये जाने पर इसने अंगारक से युद्ध किया था । इसमें अंगारक की पराजय हुई । फलस्वरूप अंगारक ने वसुदेव को मुक्त कर दिया था । हरिवंशपुराण 19.68, 75, 83, 101-111
(2) एक लता । यह तपस्या काल में बाहुबली के शरीर से लिपट गयी थी । पद्मपुराण - 4.76