सिंहलद्वीप
From जैनकोष
(1) पश्चिम समुद्र का तटवर्ती देश । इस देश के राजा को लवणांकुश ने पराजित किया था । कृपण ने इसी नगर की राजपुत्री लक्ष्मणा को हरकर उसके साथ विवाह किया था । महासेन इस नगर का राजकुमार था । यहाँ का राजा अर्ध अक्षौहिणी सेना का स्वामी था । महापुराण 30.25, पद्मपुराण - 101.77-78, हरिवंशपुराण - 44.20-25, हरिवंशपुराण - 44.507
(2) राजा सोम का पुत्र । यह यादवों का पक्षधर था । इसके रथ में कांबोज के घोड़े जोते गये थे । रथ सफेद था । हरिवंशपुराण - 52.17