कांबोज
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
1. भरतक्षेत्र उत्तर आर्य खंड का एक देश—देखें मनुष्य - 4।
2. वर्तमान बलोचिस्तान ( महापुराण/ प्रस्तावना 50/पं. पन्नालाल)
पुराणकोष से
भरतेश के भाई द्वारा छोड़ा गया भरतक्षेत्र के उत्तर आर्यखंड में स्थित (काबुल का पार्श्ववर्ती) एक देश । यहाँ के अश्व प्रसिद्ध थे । महापुराण 16.141-148, 156, 30.107, हरिवंशपुराण - 11.66-67 कृष्ण के समय में लोग इसे इसी नाम से जानते थे । हरिवंशपुराण - 50.72-73 महावीर की विहारभूमि । हरिवंशपुराण - 3.3-7